Saturday, February 29, 2020

How to File Complaints Against Fraud Company: Grahak Complaints


Today have many ways to complain about against Fraud Company. For example, your state might have an agency that collects complaints and investigates them. You can also file a lawsuit against the fraud company if you have a valid legal claim against them. Before doing anything, however, you typically must complain to the fraud company itself and give them a chance to fix the problem first.


If you have any complaint against a specific entity that has defaulted in repayment of deposits/money collected under any scheme or has collected money from you illegally, Please click on the “File a complaint” tab on the homepage of the website and register your complaint.
Website

You write your Consumer Complaint Online Resource and Empowerment Centre (grahakcomplaints.in). It is a complaint and Complaint redressed system run by the Consumer Co-ordination Council and supported by the Department of Consumer Affairs, Government of India.

Registration

To register a complaint, the consumer has to first register on the site. The online registration form has to be filled in with the name, email, address, and phone.




Lodging a Consumer Complaint
A complaint can be filed against any registered brand or service provider. The online complaint system has a dropdown menu of sectors, segments, and brands, which includes all brands registered with the Department of Consumer Affairs.

Process

The nature of the complaint, the details of any people involved and supporting documents can be attached to the online complaint. The consequences and relief sought can also be indicated

Status
Once submitted, complaints are assigned an electronically generated number. This can be used to track the status of the complaint until it is resolved.

Post your complaints with www.grahakcomplaints.in if a person, company or online aggregator has cheated with low quality products or services. File consumer complaint with consumer forum if the party has denied paying compensation, rectifying the mistake or considering your complaint.

Wednesday, August 7, 2019

जानें क्या है आर्टिकल 370?

आर्टिकल 370 जम्मू&कश्मीर के नागरिकों को निम्न अधिकार और सुविधाएँ देता है?
1. जम्मू & कश्मीर; भारतीय संघ का एक संवैधानिक राज्य है किन्तु इसका नाम, क्षेत्रफल और सीमा को केंद्र सरकार तभी बदल सकता है जब जम्मू & कश्मीर की राज्य सरकार इसकी अनुमति दे.
2. इस आर्टिकल के अनुसार रक्षा, विदेशी मामले और संचार को छोड़कर बाकी सभी कानून को लागू करने के लिए केंद्र सरकार को राज्य से मंजूरी लेनी पड़ती है.
3. इसी आर्टिकल के कारण जम्मू & कश्मीर का अपना संविधान है और इसका प्रशासन इसी के अनुसार चलाया जाता है ना कि भारत के संविधान के अनुसार.
4. जम्मू & कश्मीर के पास 2 झन्डे हैं. एक कश्मीर का अपना राष्ट्रीय झंडा है और भारत का तिरंगा झंडा यहाँ का राष्ट्रीय ध्वज है.
5. देश के दूसरे राज्यों के नागरिक इस राज्य में किसी भी तरीके की संपत्ति नहीं खरीद सकते हैं.अर्थात इस राज्य में संपत्ति का मूलभूत अधिकार अभी भी लागू है.
6. कश्मीर के लोगों को 2 प्रकार की नागरिकता मिली हुई है; एक कश्मीर की और दूसरी भारत की.
7. यदि कोई कश्मीरी महिला किसी भारतीय से शादी कर लेती है तो उसकी कश्मीरी नागरिकता ख़त्म हो जाती है लेकिन यदि वह किसी पाकिस्तानी से शादी कर लेती है तो उसकी कश्मीरी नागरिकता पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
8. यदि कोई पाकिस्तानी लड़का किसी कश्मीरी लड़की से शादी कर लेता है तो उसको भारतीय नागरिकता भी मिल जाती है.
9. सामान्यतः ऐसा होता है कि जब कोई भारतीय नागरिक भारत के किसी राज्य को छोड़कर किसी अन्य देश की नागरिकता ले लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता खत्म हो जाती है. लेकिन जब कोई जम्मू & कश्मीर का निवासी पाकिस्तान चला जाता है और जब कभी वापस जम्मू & कश्मीर आ जाता है तो उसको दुबारा भारत का नागरिक मान लिया जाता है.
10. भारतीय संविधान के भाग 4 (राज्य के नीति निर्देशक तत्व) और भाग 4 A (मूल कर्तव्य) इस राज्य पर लागू नहीं होते हैं. अर्थात इस प्रदेश के नागरिकों के लिए महिलाओं की अस्मिता, गायों की रक्षा और देश के झंडे इत्यादि का सम्मान करना जरूरी नहीं है.
11. जम्मू एंड कश्मीर में भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों (राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज इत्यादि) का अपमान करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.
12. आर्टिकल 370 के कारण ही केंद्र; राज्य पर वित्तीय आपातकाल (अनुच्छेद 360) जैसा कोई भी कानून नहीं लगा सकता है. अर्थात यदि भारत में कोई वित्तीय संकट आता है और भारत सरकार वित्तीय आपातकाल की घोषणा करती है तो इसका जम्मू & कश्मीर राज्य पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
13. भारत के संविधान में किसी प्रकार का संशोधन जम्मू & कश्मीर पर स्वतः लागू नहीं होता है जब तक कि इसे राष्ट्रपति के विशेष आदेश द्वारा लागू करने की अनुमति ना दी जाये.
14. केंद्र; जम्मू & कश्मीर पर केवल दो दशाओं: युद्ध और बाहरी आक्रमण के मामले में ही राष्ट्रीय आपातकाल लगा सकता है.
15. यदि भारत में आंतरिक गड़बड़ी के कारण राष्ट्रीय आपातकाल लगा दिया जाता है तो इसका प्रभाव जम्मू & कश्मीर पर नहीं पड़ता है. हालाँकि जम्मू & कश्मीर की राज्य सरकार की मंजूरी के बाद ही इसे राज्य में लागू किया जा सकता है.
16. केंद्र सरकार; जम्मू & कश्मीर राज्य के अंदर की गड़बड़ियों के कारण वहां राष्ट्रीय आपातकाल नहीं लगा सकता है, उसे ऐसा करने से पहले राज्य सरकार से मंजूरी लेनी होगी.
17. इस राज्य की सरकारी नौकरियों में सिर्फ इस राज्य के परमानेंट नागरिक ही सिलेक्शन ले सकते हैं इसके अलावा यहाँ राज्य की स्कॉलरशिप भी यहाँ के लोकल लोगों को ही मिलती हैं.

Wednesday, October 17, 2018

Https://Www.Ltfab.Com/ - Sale of Spurious / Fake Products

I ordered a product(Saree worth 1600) in Ltfab which had promising fake reviews and fake website and claim to have 1million followers in Facebook twitter,Instagram and Whatsapp and has a fake customer support.I received the product a very fake product that cannot be used at any means.I contacted the customer care and they are not refunding the amount back.The support person said it was against the company rules.But the Website promises for a 100 % return and refund cancellation policy.They are fooling people I am just a victim there are many 1000s who have been affected and they are not ready to replace the product or refund for the product. The following are claims are flase 1.Selling of false fake items in web 2.Fake websites and fake cusomter care 3.claims of 100% satisfaction and refund 4.fake/Spurious company and advertisement in all media.

 Seemore

BANK MITRA PVT .LTD. - STATE BANK OF INDIA KA BANK CSP DILWANE KA WADA JO PURA NAHI KIYA

Please find attached the forms required to be filled up for applying for a kiosk banking outlet through BANKMITRA PVT.LTD. For any further information please contact the company www.bankmitrabc.com REGARDS, (RELATIONSHIP MANAGE INDRAJEET KUMAR +91-8017334752 YAH VEKTI NE HAME WADA KIYA KI HAM AAPKA CSP OPEN KAR DENGE AAP HAME PAHLE KAHA KI 15800 MANGA HAMNE DE DIYA PHIR USNE KAHA KI AAPKA KAM KAMPLIT HO GAYA HAI AAP HAME 25000 BHEJIE HAMNE PHIR UNKO 25000 RUPYA BHEJ DIYE TOTAL UNKO 46750 RUPYA BHEJ DIYE USKE YAH BAT 21-01-2018 KO HUI OR ISKA PURA 46750 PURA RUPYA 23-03-2018 KO DIYA OR 10 ROJ MOBILE NO CHALU RAHA PHIR USKA MOBLE NO BAND HO GAYA TAB ABHI BAND HAI PLICE AAP KISI TARAH MERA RUPYA WAPAS KARWA DIJIYE OR KAHIYEGA TO JO JITNA BHI PAISA INKO DIYA HAI JO JO A/C PE USHKA SARA DITES HAI MERE PASS IDHAR EK BAR CALL LAGA BHI TO THIK AAPKA SARA PAISA HAM AAPKE KHATA BHEJ DETE HAI MUJHE EK APLICATION BHEJIYE OR HAMNE APLICATION BHEJA FIR BHI ABHI TAK MERA RUPYA WAPAS NAHI AYA सेवा मे, श्री मान बैंक मित्रा महोदय विसय –csp open करने के लिये मैंने जितना भी रुपया दिया हूँ उसे मैं रिटर्न प्राप्त करने के संबंध मैं महाशय सविनय निवेदन है मैं दिनांक 29-01-2018 को csp state bank of india open करना चाहते थे जिसमे की 1first 3000 रुपया pay किए उसके बाद 31-01-2018- 2nd में 12800 रुपया दिये फिर 15-03-2018 को मैंने 10800 रुपया दिये 23-03-2018 को 10000 रुपया enquri के लिये 10000 रुपए दिये जिसमे की फिर मांग कर रहे 20000 का तो अब मेरे पास नहीं रहने के कारण हम जितना payment दिये है o हम रिटर्न प्राप्त करना चाहते है टोटल म्रेरा 46600 रुपया हुआ उसे हम प्राप्त करना चाहते है i अत: श्री मान से प्रार्थना करता हूँ की मुझे मेरा पेमेंट मेरे इसथी को देने की कृपा कंगे आपका विश्वासी नाम –संतोष कुमार ग्राम पोस्ट पीएस मुरलीगंज वार्ड नो 15 Dist - मधेपुरा 852122 (बिहार)